अगर आपसे दुनिया के सबसे खूंखार और खतरनाक जीवों के बारे में पूछा जाए तो आपका जवाब क्या होगा?
अगर आपने डिस्कवरी और नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर शार्क को शिकार करते हुए देखा है या आपका व्यक्तिगत अनुभव है और आपने शार्क के जबड़े देखें हैं तो हो सकता है आप शार्क को धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक प्राणी मानते हों...
कुछ लोगों को मगरमच्छ दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर नजर आता है... हो भी क्यों न मगरमच्छों की बाइट 3700 पाउंड पर स्क्वॉयर इंच तक होती है। मगरमच्छ कितना खतरनाक होता है उसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अन्य शिकारी जैसे हायना, शेर और बाघ की बाइट सिर्फ 1,000 पाउंड पर स्क्वॉयर इंच के आसपास होती है। लेकिन मगरमच्छ भी जान लेने के मामले में सबसे खतरनाक प्राणी नहीं है।
बाघ, शेर, सांप, गैंडा, हाथी, जंगली कुत्ता और न जाने किन-किन जानवरों की तस्वीर इस वक्त आपकी आंखों से गुजर रही होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि न खूंखार जबड़े वाले जानवर न जहरीले डंक वाले सरीसृप, कोई भी हमारे सवाल का जवाब नहीं है।
No comments:
Post a Comment